संजय दुबे – खनिज विभाग को प्रदेश सरकार ने अवैध उत्खनन के लिए सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं , वंही प्रदेश की राजधानी से लगे जिले होशंगाबाद में खनिज अधिकारी लम्बे समय से विराजमान हैं जिसके चलते प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फिर सकता है …
होशंगाबाद जिले में अवैध उत्खनन एक बड़ी समस्या है जिससे भाजपा सरकार पार नहीं पा पाई थी । भाजपा सरकार ने जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को काबू में करने के काफी प्रयास किये पर अवैध उत्खनन को रोक नहीं पाए। प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्य मंत्री कमलनाथ ने अवैध उत्खनन पर सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश खनिज विभाग को दिए हैं । होशंगाबाद जिले में खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला भाजपा शासन काल से जमे हैं जिसके चलते अवैध उत्खनन पर लगाम लग पाना मुश्किल है । एक तरफ मुख्य मंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में कसावट के लिए ट्रांसफ़रों की झड़ी लगा दी वंही खनिज विभाग में जमे अफसरों के भरोसे क्या प्रदेश में अवैध उत्खनन पर सख्ती से रोक लग पाना सम्भव है । क्या सी एम कमलनाथ खनिज विभाग में भाजपा शासन काल से जमे अफसरों को बदलेंगे ? जिससे और प्रभावी तरीके से अवैध उत्खनन पर रोक लग सके ।