प्रवीण दुबे खंडवा ब्यूरो – खंडवा जिले में भारी बारिश से हालात बद से बदतर हो चले हैं । भारी बारिश से जिले के हरसूद के आशापुर में एक सरकारी गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों की जान पर बन आयी….
खण्डवा में कल से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । जिले के एक शासकीय हॉस्टल में छात्राओं को बारिश से बचने अधिकारियो को बुलाना पड़ा । आशापुर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल और उसके हॉस्टल में बारिश का पानी भरने से छात्राये डर गई। हॉस्टल को अग्नि नदी में आई बाढ़ के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया। हॉस्टल में रह रही करीब 190 छात्राओं ने पानी से बचने हॉस्टल की छत पर शरण ली। हॉस्टल के अंदर बढ़ रहे बाढ़ के पानी की वजह से हॉस्टल एक टापू में तब्दील हो गया था । हॉस्टल में मौजूद छात्राओं ने छत पर जैसे तैसे समय काटते हुई इसकी जानकारी हरसूद तहसीलदार स्वाति मिश्रा को दी। तहसीलदार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आशापुर पहुंच कर छात्राओं को रेस्क्यू कर हॉस्टल से निकाला है । छात्राओं को फिलहाल सुरक्छित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है । 190 छात्राए होस्टल मे किसके भरोसे थी … हॉस्टल की छात्राओं ने बताया की घटना के समय होस्टल अधिकच्छिका मौजूद नही थी । होस्टल निर्माण के समय बारिस ओर बाढ को नजर अंदाज कर नाले के समीप बनाया गया था ये होस्टल । सेकड़ों छात्राओ के लिए आफत का होस्टल बना । समय रहते बालिकाएं अधिकारीयो से सम्पर्क नही करती तो हालात भयानक हो जाते । जिम्मेदारो पर कडी कार्यवाही होनी चाहिये ।