जबलपुर में बढ़ते अपराधों पर आई जी हुए सख्त
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – संस्कारधानी में पिछले एक माह में अपराधों का ग्राफ बढ़ गया है , पुलिस का डर अपराधियों के मन से खत्म हो गया है , बढ़ते अपराधों पर पुलिस विभाग के अधिकारी चिंतित है , अपराधों की रोकथाम के लिए आज जबलपुर आई जी ने पांच जिले के पुलिस अधिकच्छकों के साथ समीक्षा बैठक की …
जबलपुर जिसे संस्कारधानी और न्यायधानी भी कहा जाता है । पिछले एक माह में महाकोशल में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है । छेत्र में हत्या लूट मारपीट से लेकर महिला उत्पीड़न के मामलो में बढ़त देख आला अधिकारी चिंतित है । आज महाकोशल के रेंज आई जी भगवत सिंह चौहान ने छेत्र के पांच जिलों के एसपी सहित आला अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक कर बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई । पुलिस के आला अधिकारीयों ने आज की बैठक में छेत्र में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर एक कार्ययोजना बनाई है । सूत्रों की माने तो संस्कारधानी में अब आने वाले समय में पुलिस और सख्ती बरतते हुए अपराधियों पर ओर प्रभावी अंकुश लगाएगी ।