ग्वालियर अंचल में अवैध रेत के करोबार पर अब रहेगी नजर

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – कलेक्टर के निर्देश से ग्वालियर अंचल में अब अवैध रेत के कारोबार पर पेनी नजर रखी जाएगी , विशेष नाके बनाये गए हैं साथ ही फ़्लाइंग स्कॉड भी तैनात रहेगी …

ग्वालियर अंचल में अवैध रेत के परिवहन को रोकने जिला प्रशासन सख्त हो गया है । कलेक्टर के निर्देश पर अंचल में नाके बनाये गए है जिनके जरिये अब अवैध रेत के परिवहन पर नजर रखी जाएगी । इसके साथ ही एक फ़्लाइंग स्कॉड भी तैनात रहेगी जो अवैध उत्खनन ओर रेत के परिवहन को रोकेगी । 24 घंटे इन नाकों पर तैनात कर्मचारी नजर रखेंगे ।

ग्वालियर अंचल के इन जगह बनाये गए नाके – बिजौली, उठीला, पुरानी छावनी ,नयागांव ,डबरा व भितरवार में बने नाकों पर पुलिस बल के साथ खनिज विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे ।