जबलपुर में हाइवा ने युवक को रोंदा – तमाशबीन बन जनता बनाती रही वीडियो
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में आज एक अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी , इस हादसे में एक युवक को काफी चोटें आई , हादसे के वक्त वहा मौजूद लोग तमाशबीन बन घायल युवक का वीडियो बनाते रहे …
जबलपुर के शाहपुरा के नजदीक मनकेड़ी में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया । एक अनियंत्रित हाइवा ने एक मोटरसाइकल सवार युवक को रोंद दिया । हादसे में गंभीर घायल युवक बीच रास्ते पर मदद की गुहार लगाते रहा । पर घटना स्थल पर मौजूद तमाशबीन भींड घायल युवक का वीडियो बनाते रही पर किसी ने घायल को अस्पताल पहुंचने की जहमत नहीं उठाई । काफी देर तड़पते युवक को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया । वही शाहपुरा पुलिस हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया ड्रायवर फरार होने में कामयाब हो गया ।
इलाज के दौरान तोड़ा युवक ने दम –
शाहपुरा के मनकेड़ी में हुए हादसे में घायल हुए व्यक्ति का नाम अवधेश महाराज बताया जा रहा है जो कि मनकेड़ी का रहने वाला था । हाइवा की टक्कर से घायल अवदेश का पैर काफी जख्मी हुआ था । इलाज के लिए भर्ती किये अवदेश की इलाज के दौरान मौत हो गई ।