आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – शहर में अवैध रूप से मुख्य मार्गों के दोनों तरफ अमर बेल की तरह बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला , अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारीयों से बहस भी की पर आखिर कार टूट ही गए अवैध अतिक्रमण …
पिपरिया शहर में अमर बेल की तरह मुख्य मार्गों के किनारे बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण पर शहर के अनुविभागीय अधिकारी मदन रघुवशी ने जे सी बी चलवा दी । शहर के सीमेंट रोड , शोभापुर रोड , मंगलवार बाजार में sdm मदन रघुवंशी ने स्वयं खड़े होकर जे सी बी चलवा दी। ज्ञात रहे कि शहर के मुख्य मार्गों के दोनों तरफ अमर बेल की तरह बढ़े अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम लगने की शिकायते आये दिन सुनने को मिलती थी मुख्य मार्गों से लोगो का निकलना तक दूभर हो गया था । शहर में अतिक्रमण कर दुकान का सामान बीच रस्ते तक आ जाने से वाहनो के आगमन में काफी परेशानिया होती थी जिसके चलते प्रशासन ने एक दिन पूर्व ही शहर में ये एलान कर दिया था कि शहर के मुख्य मार्गों से अवैध अतिक्रमण स्वयं व्यापारी हटा ले अन्यथा प्रशासन हटाएगा। आज सुबह से ही मुख्य बाजार का अतिक्रमण हटाने अनुविभागीय अधिकारी मदन रघुवंशी दल बल के साथ पहुंचे और जे सी बी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया sdm से तीखी नोक झोंक भी हुई उसके बाबजूद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही।
क्या कहते हैं व्यापारी , अधिकारी …
बारिश के मौसम में अतिक्रमण हटाने से गरीब दूकान दार जो फुटफाट पर बेथ कर अपना पेट पाल रहे हैं वो कहाँ जायेंगे छोटे व्यापारियों को समय देना चाहिए ।
व्यापारी
पिपरिया के मुख्य मार्गों के अवैध अतिक्रमण की वजह से ट्राफिक जाम की शिकायते मिलती थी , अवैध अतिक्रमण करने वालो पर आज से कार्यवाही शुरू हो गई है। ये मुहीम चलती रहेगी । शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटाया जायेगा।
मदन रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया