आशीष रावत….आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में छापा मारा है….

मध्य प्रदेश में इन दिनों ईडी व इंकम टैक्स टीम द्वारा जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है । इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी की एक कंपनी में इंकम टैक्स टीम की रेड पड़ी । बुदनी में इंकम टैक्स टीम की इस रेड से सनसनी फैल गई । दरअसल, बुदनी क्षेत्र में स्थित ट्राइडेंट कंपनी के 75 प्रतिशत प्रोडक्ट्स विदेशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं । इंकम टैक्स टीम ने ट्राइडेंट कंपनी के देशभर में स्थित संस्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है । मिली जानकारी के अनुसार ट्राइडेंट कंपनी के बुदनी, लुधियाना, जालंधर सहित सभी इंडस्ट्री में एक साथ छापा पड़ा है ।

ट्राइडेंट कंपनी के अलावा नर्मदा इन होटल में भी आइटी टीम के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे । होटल में बैठकर वहा भी दस्तावेज की जांच कर रहे हैं । जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ट्राइडेंट कंपनी पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया । सुरक्षा को लेकर करीब 50 जवान तैनात किए गए है ।