संजय दुबे – भोपाल , ग्वालियर प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भोपाल ग्वालियर शहर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा ..
भोपाल , ग्वालियर में वायु प्रदूषण इन दिनों बढ़ गया है ये हम नहीं एनसीएपी में शामिल देश के 102 शहरों की सूची कह रही हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम एनसीएपी में शामिल देश के 102 शहरों की सूची जारी की है । इस सूची में 28 ऐसे शहर शामिल हैं जिनमें वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है । इस सूचि में प्रदेश के ग्वालियर के अलावा भोपाल का नाम भी शामिल है।
ग्वालियर में यह स्थिति तब है जहां वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए जून 2018 में जिला प्रशासन ने 11 विभागों के साथ मिलकर 485 करोड़ का एक्शन प्लान तैयार कर उसका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है । ग्वालियर के लिए केंद्र सरकार 10 करोड़ रुपया मुहैया करवाएगी ।