के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – भिंड के पास वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 क्रैश हो गया है । हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं । उन्होंने समय रहते मिग-21 से इजेक्ट कर लिया ….
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना का एक मिग 21 विमान क्रैश हो गया है । राहत की बात ये है कि दोनों पायलट हादसे के बाद सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे । क्रैश होते ही विमान में आग लग गई । ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वाड्रन लीडर सहित दोनों पायलट सुरक्षित हैं । बताया जा रहा है कि भिण्ड गोहद क्षेत्र के आलोरी गांव के पास ये हादसा हुआ है । मौके पर फोर्स की टीम पहुंच गई है । विमान नियमित उड़ान पर था और सुबह 10 बजे क्रैश हुआ । वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं । गांव में जहां विमान गिरा है उसके आसपास के इलाके को वायुसेना ने कब्जे में ले लिया है । जिस इलाके में ये विमान गिरा है। वहां भारी बारिश के चलते कीचड़ भरा हुआ है।