राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो -पूरे देश में सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर-1 बन गया है , अर्बन मिनिस्टर हरदीप पुरी की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में ऑनलाइन कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की गई….
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों की घोषणा हो गई। केंद्रीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब दिया । इसी के साथ इंदौर ने लगातार चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त किया और प्रदेश का नाम रोशन किया। इंदौर को चौथी बार स्वच्छाता का खिताब मिलने की खुशी में शहर के सभी लोगों सहित नगर निगम कर्मचारियों में खुशी का माहौल है और इस समय जश्न मनाया जा रहा है। भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल सीएम शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, इंदौर की महापौर मालिनी गौड़, इंदौर कलेक्टर समेत कई अधिकारी शामिल हुए ।
इंदौर के लगातार चौथी बार अव्वल आने के पीछे नगर निगम के अधिकारियों व सफाई कर्मियों की मेहनत का नतीजा है। शहर को स्वच्छ रखने के काम में सफाई कर्मचारी लगातार जुटे रहते हैं। कोरोना लॉकडाउन की भी परवाह नहीं की। मार्च में लॉकडाउन लागू होने से जून में अनलॉक-1 तक इंदौर शहर में लगातार सड़कों की सफाई हुई, रात में प्रमुख सड़कें रोज धुलीं, घर-घर से रोज कचरा लिया जाता रहा और सड़क किनारे लगे लिटरबिन भी खंगाले गए। इन्हीं की मेहनत के कारण इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में सबसे आगे रहता आया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में मध्य प्रदेश को 10 पुरस्कार
भोपाल एवं इंदौर भी पुरस्कार पाने वाले शहरों में शामिल हैं। इंदौर चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने जा रहा है, जबकि भोपाल राजधानी के रूप में अव्वल स्थान पर है ।