राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर की जिला जेल में सब कुछ होता है , यहां जेल के अंदर कैमरा भी मिल जायेंगे , जेल के अंदर कैदी और जेलर की बात चीत के समय की फोटो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है , अब मामले की जाँच के लिए डीआईजी पांडे पहुंचे हैं …
इंदौर जिला जेल में इन दिनों हर वो ऐश ओ आराम की चीजें मिल जाएँगी जिनकी आपको जरूरत है। कैदियों को हर सुविधा जिला जेल में उपलब्ध है। कैदी और जेलर के बीच हुई बातचीत के समय के फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है । जेलर केके कुलश्रेष्ठ और हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता विजय जैन के बीच बातचीत के फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। राजधानी भोपाल मुख्यालय ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं । जिसके बाद डीआईजी संजय पांडे जांच के लिए बुधवार शाम इंदौर पहुंचे । जेल सूत्रों के अनुसार वे गुरुवार अलसुबह 5 बजे ही जेल पहुंच गए। वे यहां करीब ढाई घंटे रहे और साढ़े 7 बजे के करीब वापस लौट गए। उन्होंने यहां महिला बैरक का भी दौरा किया ।
क्या है मामला …
सामने आए फोटो में कुलश्रेष्ठ महिला वार्ड के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और श्वेता से बात कर रहे हैं। जेल मैन्युअल के अनुसार महिला वार्ड में पुरुष अफसर जाकर किसी महिला कैदी से अकेले में बात नहीं कर सकते। इनके बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली, लेकिन जो फोटो वायरल हुआ, उसके साथ मुख्यालय तक ये शिकायत भी पहुंची कि श्वेता और हनी ट्रैप की अन्य आरोपियों को जेल में वीआईपी सुविधाएं देने पर बात हो रही थी। इस फोटो को किसी जेलकर्मी ने ही खींचा और वायरल किया। जेल डीआईजी पांडे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि फोटो किसने लिया। बताया जा रहा है कि पहले भी कुलश्रेष्ठ के महिला वार्ड में जाकर कैदियों से बात करने की शिकायत हो चुकी है। महीने भर में ये दूसरा मामला है जब हनी ट्रैप की आरोपियों के कारण कोई जेल अफसर फंसा है। इससे पहले जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी का इन्हीं आरोपियों की पैरोल की चिट्ठी लिखने पर तबादला हो गया था ।