इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड में नया खुलासा हुआ है. एक युवक ने एकतरफा प्यार में युवती की गाड़ी में आग लगा दी है। इस अग्निकांड में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है । जबकि 8 घायल हैं….

इंदौर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए अग्निकांड के आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आग लगाकर 7 लागों की जान लेने वाले आरोपी ने ये कांड एकतरफा प्यार में किया था । उसने बताया कि वो मल्टी में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। उसी से विवाद के चलते उसने गाड़ी में आग लगाई थी। पुलिस से बचने के चक्कर में उसके हाथ-पैर भी टूट गए। जिसके बाद पुलिस उसे घायल हालत में देर रात एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची है।
पुलिस को मिले CCTV फुटेज में शुक्रवार रात 2.54 बजे सफेद शर्ट पहने एक युवक आता दिखाई दिया था, जिसने पार्किंग में खड़े एक वाहन से पेट्रोल निकाला और वहीं आग लगा दी। इसके बाद आरोपी फुटेज में जाता हुआ भी दिखाई दिया। कुछ देर बाद युवक फिर इमारत में आया। वह मल्टी में लगे CCTV कैमरे और बिजली के मीटर के साथ छेड़छाड़ करता दिखाई दिया। हालांकि स्वर्ण बाग की जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसके CCTV पूरी तरह से जल गए थे। पुलिस ने इस क्षेत्र से तीन घरों के CCTV फुटेज व DVR बरामद किए।

शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि स्कीम नंबर 74 के समीप आरोपी संजय घटना के बाद लगातार अपने दोस्त विशाल से फोन पर संपर्क में था। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद यह साफ हो गया था कि किसी सफेद शर्ट वाले युवक ने गाड़ियों में आग लगाई है। पुलिस को इलाके की रहने वाली युवती ने इस घटना के पीछे सिरफिरे आशिक संजय के बारे में बताया तो पुलिस चौंक गई और वहीं रहने वाली सना को थाने लेकर आई और देर रात तक उससे पूछताछ करने पर पूरा घटनाक्रम साफ हो गया। आरोपी का मोबाइल रात 9:00 बजे तक चालू था। और वह लगातार अपने दोस्त से बात कर रहा था जिसकी लोकेशन ट्रैक करके आरोपी संजय दीक्षित को पुलिस ने लसूड़िया इलाके के निरंजनपुर चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
तहजीब काजी थाना प्रभारी