सरकार के होते हुए संस्कारधानी में मासूम की हत्या
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – ये कैसा सिस्टम है , एक तरफ देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे राष्ट्रपति से लेकर सूबे के मुखिया तक इस समय संस्कारधानी में मौजूद हैं , जिनकी सुरक्छा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई , वही संस्कारधानी में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा , आज एक पांच साल के मासूम बच्चे की हत्या हो जाती है , खेर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पर सवाल तो खड़े होंगे ही …
जबलपुर जिसे संस्कारधानी भी कहा जाता है इसके साथ ही न्यायधानी का तमगा भी जबलपुर को मिला हुआ है । आज देश के महामहिम राष्ट्रपति से लेकर सूबे के मुखिया मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक इस समय जबलपुर में मौजूद हैं जिनकी सुरक्छा में सूबे से लेकर दिल्ली तक की सुरक्छा एजेंसियां इस समय सक्रिय हैं । जबलपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हैं ऐसे में इस शहर में अगर कोई वारदात हो जाये तो क्या कहेंगे …
ऐसा ही कुछ आज जबलपुर के हनुमान ताल थाना अंतर्गत कब्रिस्तान बस्ती में देखने को मिला जहां एक पांच साल के मासूम की हत्या उसके ही चाचा ने कर दी । मासूम बेटे का पहले गला घोंट हत्या कर दी जब मन नहीं भराया तो गला रेत डाला । कब्रिस्तान बस्ती के गेट नंबर एक के नजदीक के एक मकान में नदीम शा रहता है । आज उसने पास ही रह रहे अपने भाई के बेटे को जबरन घर के अंदर ले गया और हत्या कर दी । हत्या के बाद परिजनों ने हनुमान ताल थाने में अपने भाई के द्वारा बेटे की हत्या करने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।