विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर लोकायुक्त ने शहपुरा जनपद के बरखेड़ा ग्राम में आरईएस के इंजीनयर को 40 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंजीनियर का नाम अनिल कुमार पटेल है जो कि स्कूल की बाउंड्रीबाल निर्माण के मूल्यांकन के लिए बरखेड़ा ग्राम के सरपंच नरेश कुमार राय से 40 हजार रु की रिश्वत मांग रहा था । जिसकी शिकायत उसने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में की थी । दर्शल ग्राम पंचायत बरखेड़ा गंगई में सरकारी स्कूल की बाउंड्री बाल का निर्माण होना था जिसका मूल्यांकन आरईएस विभाग में पदस्थ उपयंत्री अनिल कुमार पटेल को करना था पर बीते कुछ दिनों से उपयंत्री अनिल कुमार मूल्यांकन करने में आनाकानी कर रहा था । तीन दिन पहले अनिल कुमार पटेल ने सरपंच नरेश राय से मूल्यांकन हेतु 40 हजार रु रिश्वत की मांग की जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से करने के बाद उपयंत्री को ग्राम बरखेड़ा में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।