विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह के निर्देश पर आज जबलपुर पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबारियों को पकड़ा है , जबलपुर में मादक नशीली दवाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसा है …
जबलपुर एस पी के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार शुक्ला , अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है ।
थाना रांझी में मुखबिर से सूचना मिली कि बडा पत्थर रांझी निवासी राजन मेडिकल स्टोर का संचालक बिना डाक्टर की पर्ची के नशीली इंजैक्शन एंव नशीली गोलियॉ बेच रहा है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये दिशा निर्देश प्राप्त कर योजनाबद्ध तरीके से एक व्यक्ति को 100 का नोट देकर एविल का इंजैक्शन एवं नैट्रावेट की गोली खरीदने भेजा गया । जिसके द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये मेडिकल स्टोर से बिना डाक्टर की पर्ची के नशीला इंजेशन एवं गोली खरीदकर लाया गया । नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री अखिल वर्मा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री मंजीत सिंह के द्वारा हमराह उप निरीक्षक सतीष झारिया, आरक्षक शरद दुबे संजत तुरकर, ओमप्रकाश पाण्डे को लेकर राजन मेडिकल स्टोर पर दबिश दी गयी । मेडिकल स्टोर संचालक से 70 इजेक्शन एविल कम्पनी के, 9 बॉक्स नैट्राविट गोलियो के, प्रत्येक बाक्स मे 50-50 गोलियॉ है जप्त करते हुये धारा 328 भादवि एवं 5, 6, 9, 10 औषधि अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही की गयी ।