जबलपुर पुलिस कर्मी को हिट एंड रन करना कार चालक को महंगा पड़ा

विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में एक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है , पुलिसकर्मी यातायात नियम का उल्लंघन करने के चलते कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहा था ….

जबलपुर में यातायात नियमों के उलघन में एक पुलिस कर्मी को कार रोकना महंगा पड़ गया । कार चालक ने पुलिसकर्मी को रोकने की जगह अपनी कार से घसीट दिया । कार के बोनट पर लटके पुलिसकर्मी को घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।

जबलपुर में पुलिसकर्मी यातायात नियम का उल्लंघन करने के चलते कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहा था। जब पुलिसकर्मी चालक को रुकने का इशारा करता है तो वह कार सीधे आगे बढ़ाते हुए निकालने लगता है । इसी दौरान सब इंस्पेक्टर कार की बोनट पर चढ़ जाता है जो काफी दूर तक घिसटता चला जाता है । सब इंस्पेक्टर को ने खुद को बचाने के लिए बोनट को पकड़ लिया । लेकिन जब चालक ने कार की गति बढ़ा दी तो वो जमीन पर गिर गया । जिसके कारण एस आई को हाथ पर चोटें आई । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

कार चालक गिरफ्तार – पुलिस ने निकाला जुलुस
जबलपुर हिट एन्ड रन मामले में पुलिस कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है । कार सवार का घटना स्थल से पुलिस ने निकाला जुलूस । शहर के सदर स्थित चौपाटी से यादगार चौक तक निकाला जुलूस । जबलपुर के थाना कैन्ट का मामला है ।