विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर पुलिस शहर में सट्टा कारोबार में सटोरियों के साथ हिस्सेदार थी , इस बात का खुलासा आज एक सटोरिये की डायरी से हुआ है , सट्टा किंग की डायरी ने आज जबलपुर पुलिस को दागदार कर दिया , आनन फानन में एस पी ने 24 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया …
जबलपुर शहर में चल रहे सट्टे के अवैध धंधे में पुलिसकर्मी भी हिस्सेदार हैं। यह खुलासा एक सटोरिए की डायरी से हुआ है। डायरी में पुलिसकर्मियों के नाम के आगे उनको दी जाने वाली रकम भी लिखी गई है । पुलिसकर्मियों के नाम सामने आने के बाद आनन-फानन में एसपी अमित सिंह ने गोहलपुर में पदस्थ 24 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसमें से सात प्रधान आरक्षक हैं, शेष 17 सिपाही हैं ।
कैसे हुआ खुलासा …
एएसपी शहर दीपक शुक्ला, प्रशिक्षु आईपीएस रवीन्द्र वर्मा ने गोहलपुर अमखेरा स्थित राजुल सिटी के समीप निवासी सटोरिया श्यामकुमार चौधरी के घर बुधवार शाम दबिश दी । इस दौरान करीब 5 हजार रुपए नकद, लाखों की सट्टा पट्टी, कई मोबाइल फोन व एक डायरी जब्त की गई। सटोरिए को पकड़कर थाने लाया गया। कार्रवाई के बाद सटोरिये को जमानत पर छोड़ दिया गया ।
एस पी ने इन्हें किया सस्पेंड …
प्रधान आरक्षक-कैलाश मिश्रा, खेमकरण डेहरिया, प्रमोद कुमार दीक्षित, दीपक, ओमप्रकाश मिश्रा, रवीन्द्र नेगी, गोपाल सिंह, आरक्षक प्रिंस कुमार यादव, रंजीत यादव, मनीष तिवारी, राजेश नाग, राजेश तिवारी, ओम नारायण, रामगरीब, रत्नेश, दिनेश बघेल, नीरज राव, रमेश सिंह, वीरेन्द्र, राजेश चौरसिया, शिवशंकर द्विवेदी, विनय तिवारी, मानस उपाध्याय, हरिओम मिश्रा ।