राम जन्म भूमि मामले में जगद्गुरु ने साधा निशाना
जबलपुर में आज जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर भाजपा और संघ पर निशाना साधा है …
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर भाजपा और संघ पर निशाना साधा है। शंकराचार्य ने भारतीय जनता पार्टी और संघ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शंकराचार्य ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस ट्रस्ट में आरोपियों को जगह दी गई है. वही जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ी है उनको दरकिनार किया जा रहा है । श्रीराम जन्मभूमि की लड़ाई रक्तरंजित रही है जिसमें हमारे साधू-संत घायल हुये भाजपा और संघ के लोग नहीं । शंकराचार्य ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हमारे रामालय ट्रस्ट ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए कोर्ट में भी लड़ाई लड़ी है उसके बाद भी केंद्र सरकार ने हमें मंदिर से दूर रखा है । मंदिर बनाने का पहला हक हमारा ही है । शंकराचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिंदुओं को विभाजित करने की कुत्सित योजना बनाई गई है । उसी का कारण है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जो बनाया है उसमें साधु संतों की अनदेखी की गई है । हम जैसे संत महात्मा जो मंदिर को एक भव्य स्वरूप दे सकते थे उस को दरकिनार किया गया है । संघ वाले लोग जो भगवान श्रीराम को भगवान नहीं मानते और उन्हें महापुरुष मानते हैं. वह जो मंदिर बनाएंगे वह मंदिर भगवान श्रीराम का नहीं होगा. एक महापुरुष का बनाया जाएगा. वह पन्नी से निकालकर फाइबर के सिंहासन पर एक महापुरुष को विराजमान करना चाहते हैं । जबकि हम चंदन की लकड़ी मैं सोने की परत चढ़ा कर मंदिर को कंबोडिया देश में निर्मित मंदिर जैसा बनाना चाहते हैं । जहां पर अनेक क्या हजारों लोग आकर एक साथ पूजन अर्चन एवं भगवान राम लला के दिव्य दर्शन कर सकें ।