प्रवीण दुबे खंडवा ब्यूरो – खंडवा जिले में पुलिस ने कलर प्रिंटर से 200 रुपए के नकली नोट छापने वाले तीन आरोपियों को धर धबोचा है …
मध्य प्रदेश के खंडवा पुलिस ने कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह गिरोह पिछले कुछ समय से 200 रूपए के नोट की कलर फोटो कॉपी निकालकर असली नोटों के बीच मिलाकर बाजार में चला रहे थे । फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है । एक युवक नकली नोट लेकर पडावा स्थित शराब दुकान पर शराब लेने आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और दुबे कॉलोनी निवासी किशोर सोनी को रंगे हाथों पकड़ लिया । आरोपी किशोर ने बताया कि रमा कालोनी निवासी कारन रील ने उसे यह नोट बाजार में चलाने के लिए दिए थे । उसने यह भी बताया कि उनका एक साथी गोपाल नकली नोट छापने का काम करता है । पुलिस ने तुरंत ही खंडवा जिला अस्पताल में एक्स-रे करने वाले कर्मचारी गोपाल जोशी को भी गिरफ्तार किया जो खुद कलर प्रिंटर मशीन से 200 रु. के नकली नोट अपने घर पर ही छापा करता था । वहीं पदम नगर पुलिस ने गोपाल के साथ कारन रील को भी हिरासत में लिया है । गोपाल के पास से कार्रवाई के दौरान 200 रुपए के 4 नकली नोट भी बरामद किए हैं । पूछताछ में गोपाल ने बताया कि वह सट्टा खेलने का आदी है । जिसकी वजह से वह कर्ज में डूब गया था । कर्ज में होने के कारण उसने नकली नोट बनाने की योजना बनाई थी । योजना के अनुसार वह एक कलर प्रिंटर नोट काटने के लिए नोट कटर लेकर आया और 200 रुपए के नकली नोट छापने लगा । आरोपी ने बताया कि नकली नोट छापने का काम वह करीब ढाई महीने से कर रहा था और अब तक वह 15000 रुपए से अधिक के नकली नोट छाप कर बाजार में चला चुका है । पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।