दिनेश खेड़े खरगोन ब्यूरो – सी एम हेल्प लाइन में लापरवाही पड़ी महंगी , बडवाह सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में लापरवाही बरतने पर बडवाह सीएमओ निलंबित …
खरगोन के बडवाह में नगर पालिका परिषद के सीएमओ सन्तराम चौहान को सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा निलंबित किया गया है । बडवाह नगर पालिका परिषद में 22 जून 2017 से सीएमओ के पद पर पदस्थ रहे सन्तराम चौहान द्वारा सीएम हेल्पलाइन में घोर लापरवाही बरतते पर नगर पालिका को स्लाईड अंतर्गत चयनित होने पर माह दिसम्बर में प्राप्त 46.02 प्रतिशत ग्रेडिंग अंक प्राप्त किये गए लेवल 4 पर लंबित शिकायतों की संख्या 80 होने पर सो दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 76 होने के बावजूद सीएमओ द्वारा निराकरण नही करने को लेकर शासकीय कार्यों में लापरवाही, कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना मानते हुए सन्तराम चौहान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय सम्भागीय सयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग इंदौर रहने के निर्देश दिये गये है । इस स्थिति में नगरीय प्रशासन विभाग इंदौर के उपसंचालक द्वारा जिला परियोजना अधिकारी खरगोन श्री राजेन्द्र मिश्रा को बडवाह मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार सोपा गया हैं ।