इंदौर के शिवसेना नेता रमेश साहू के हत्यारे गिरफ्तार 

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर में शिवसेना नेता और ढाबा संचालक रमेश साहू की गोली मारकर हत्या मामले में शिवसेना के प्रदेश भर में हंगामे के बाद आज पुलिस ने रमेश साहू की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है , इस मामले में पुलिस ने सात लोगो को गिरफ्तार किया है , पुलिस अनुसार लूट के उद्देश्य से हत्या की गई थी , धार के लुटेरे गिरफ्तार …

इंदौर के उमरीखेड़ा गांव में कुछ दिन पूर्व शिवसेना नेता और ढाबा संचालक रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे सोने-चांदी के जेवरात आदि लूटकर ले गए थे । मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने लूट, डकैती और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी । शिवसेना ने प्रदेश भर में इस हत्याकांड के विरोध में जगह जगह धरना प्रदर्शन किये थे । इंदौर पुलिस ने आखिरकार इस मामले का खुलाशा कर दिया है । क्राइम ब्रांच की एक टीम को पप्पू उर्फ राहुल पिता देवी सिह रणवीर निवासी उमरीखेड़ा के संबंध में कुछ सुराग मिले वह ढाबे के पास ही दो साल से रह रहा था। यह मूलत: मनावर जिला धार का रहने वाला है। राहुल रमेश साहू के बारे में बहुत सी बातें जानता था। यहीं से जांच आगे बढ़ी और पुलिस कुक्षी के लूटपाट करने वाले गिरोह तक पहुंची। पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी विजय को गुजरात के द्वारिका से पकड़ा बाकी के आरोपी कुक्षी में छिपे हुए थे।
आरोपियों ने बताया कि ढाबे के पास रहने वाले पप्पू ने ही लूट की योजना बनाई थी। वारदात वाली रात वे दीवार फांदकर भीतर पहुंचे थे जहां वारदात को अंजाम दे ही रहे थे कि साहू उठ गए और विरोध किया। इस पर साहू को मौके पर ही गोली मार दी। उनके गिरने के बाद माल लेकर जाने लगे कि तभी उनकी पत्नी उठकर आ गई। वारदात के लिए एक चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने इनके पास से कार, तीन देशी कट्टे और चार जिन्दा कारतूस बरामद करने के साथ ही लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण भी जब्त कर लिए हैं।
आरोपियों के कब्जे से दो कंगन, गले का हार, मांग टीका, दो झुमके, दो चूडियां, सोने की रुद्राक्ष माला, सोने की दो चूड़ियां, एक जोड़ी कान की सोने की कनचडी, सोने का एक टॉप्स, दो अंगूठी सोने की, एक कड़ा चांदी का, एक जोड़ी पायजेब चांदी बरामद की है ।