अजय कुशवाहा सिराली हरदा  भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सिराली द्वारा कृषि उपज मंडी विश्राम गृह में किसानों के आराध्य देव भगवान बलराम जयंती उत्सव मनाया गया तत्पश्चात किसानों की कुछ मुख्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सिराली को ज्ञापन दिया गया जैसे किसानों को उनकी उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जाए कृषि उपज विक्रय पर किसानों को 50000 तक की राशि नगद दी जावे खाद्यान्न की आयात निर्यात नीति किसान के हित को ध्यान में रखकर बनाई जाए खेती की लागत को कम करने की दृष्टि से प्रति हेक्टेयर निश्चित सहायता राशि के रूप में उत्पादन पर अनुदान देने की योजना बनाई जाए गोपालन को बढ़ावा देते हुए दूध का समर्थन मूल्य 50 प्रति लीटर घोषित किया जावे जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु सभी जिला केंद्रों पर जैविक हॉट बाजार स्थापित कर किसानों को ही दुकानें आवंटित की जावे सरकार खेती और किसानों के संबंध में नीति और निर्णय करते समय प्रशासनिक अधिकारियों पर निर्भर ना रहते हुए अच्छी खेती करने वाले दक्ष किसानों की एक स्थाई समिति बनाकर नीति-निर्धारण करें प्रत्येक विकासखंड सह मंडी स्थान पर एक ऐसी लैब हो जिसमें किसान खाद दवाई की जांच करवा सकें शासन की मनरेगा योजना को समग्र कृषि योजना से जोड़ा जाए प्रधानमंत्री कृषि बीमा ऐच्छिक किया जाए जिसमे ऐसी योजना लाई जाए जो खेत को इकाई मानकर कवर करती हो केंद्र सरकार द्वारा बलराम जयंती को किसान दिवस घोषित किया जावे खरीब की फसल जैसे सोयाबीन उड़द मक्का और मूंग अन्य सभी फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदी शीघ्र प्रारंभ की जावे रबी सीजन में किसानों को पलेवा हेतु 1 माह 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जावे सिराली कृषि उपज मंडी में ट्रालियों के तोल हेतु 15 टन का अतिरिक्त फ्लैट काटा लगाया जाए माचक उप नहर के जो कार्य अपूर्ण रह गए हैं उन्हें तुरंत पूरा कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाए गंजाल मोरन परियोजना का कार्य शीघ्र चालू किया जाए किसान फसल विक्रय के पंजीयन का सरलीकरण किया जाए रवि सीजन के लिए किसानों को खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए उपस्थित किसान संभागीय अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष दुर्गेश जी चौहान तहसील मंत्री विनय जी पटेल सिराली नगर इकाई अध्यक्ष विजेश मुकाती दिनेश जी राजपूत दिनेश जी खरबढ़िया गणेश राजपूत अजय तोमर हुकुम राजपूत एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।