प्रवीण दुबे खंड़वा ब्यूरो – 4 अगस्त हरफन मौला कलाकार किशोर दा का जन्मदिन आज उनकी खंडवा स्थित समाधि पर देशभर से उनके प्रशंसक पहुंचे और दूध जलेबी का भोग लगाकर श्रद्धांजलि दी
आज 4 अगस्त को मशहूर गायक कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन है आज देश दुनिया से उनके प्रशसंकों ने खंडवा स्थित उनकी समाधि पर माथा टेककर दूध जलेबी का भोग लगाया । किशोर कुमार के चाहने वाले सुरों के सम्राट किशोर दा को संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हैं किशोर कुमार वो फनकार थे जो कि हर विधा में माहिर थे किशोर दा को अपनी जन्मभूमि खंडवा से बड़ा ही लगाव था वह जब भी किसी स्टेज शौ प्रोग्राम पर जाते थे किशोर कुमार खंडवावाला कह कर अपने आप को प्रस्तुत करते थे । जन्मभूमि के प्रति इस अनूठे प्रेम के चलते ही वो कहते थे कि दूध जलेबी खाएंगे खंडवा में बस जाएंगे उनके इसी जन्म भूमि खंड़वा के लगाव से उन्होंने कहा था मेरी मृत्यु कहीं भी हो मेरा अंतिम संस्कार खंडवा में ही किया जाए उनकी इसी इच्छा को लेकर उनकी मृत्यु मुंबई में हुई लेकिन उनका पार्थिव शरीर खंडवा लाया गया और उनके उसी कमरे में रखा गया जहां कि उनका जन्म हुआ था उनके अंतिम संस्कार में देश के माने हुए सभी कलाकार संगीतकार खंडवा पहुंचे थे । खंडवा के इंदौर रोड पर प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ रुपए खर्च कर किशोर दा का स्मारक और समाधि बनाई है जहां की देशभर से उनके प्रशंसक दीवाने उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं इस बार यह अवसर कुछ अलग है देशभर से उनके प्रशंसक उनके चाहने वाले दो रोज पहले से ही खंडवा में आ चुके हैं जो कि किशोर दा को भारत रत्न दिए जाने और उनके घर को हैरिटेज भवन घोषित किए जाने को लेकर सरकार से पुरजोर तरीके से मांग कर रहे हैं इससे पूर्व भी किशोर प्रेमी कोलकाता व दिल्ली में रेली कर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से किशोर दा को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर चुके हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा है … किशोर कुमार के मकान को राष्ट्रीय संग्राहलय बनाया जाएगा । इसके लिए उनके परिजनों से बात करेगें। उन्होने कहा कि इसके लिए इसी सत्र के बजट में प्रस्ताव रखा है। संग्राहलय के लिए सरकार फंड देगी । इसके साथ ही उन्होने कहा कि किशोर कुमार को भारत रत्न के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे ।