होशंगाबाद में प्रतिबंध के बावजूद शराब का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। नर्मदा से लगा क्षेत्र होने के कारण होशंगाबाद में शराब का विक्रय बंद है ऐसे में आसपास के इलाकों से अवैध शराब तस्करी कर होशंगाबाद लाई जा रही है। पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए किए जा रहे तमाम उपाय नाकाम साबित होते दिख रहे हैं। आज अवैध शराब तस्करी करते हुए एक युवक ने अपनी जान गवा दी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक इनोवा कार से करीब 40 पेटी अवैध शराब जप्त की जो भोपाल से होशंगाबाद लाई जा रही थी। शराब तस्करी के लिए जिस वाहन का उपयोग किया जा रहा था वह इनोवा वाहन टेक्सी मेंं रजिस्टर्ड है और कौशल रथ के रूप में प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए उसको उपयोग किया जाता रहा है।
पुलिस ने भोपाल से होशंगाबाद लाई जा रही अवैध शराब नर्मदा ब्रिज पर चैकिंग के दौरान पकड़ी। पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी भगाने की कोशिश की इस दौरान इनोवा ब्रिज की रेलिंग से टकराई और रेलिंग क्षतिग्रस्त भी हो गई और गाड़ी में सवार एक युवक की मौत नर्मदा ब्रिज से गिरने के कारण हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक राहुल पवार भोपाल के अशोका गार्डन का रहने वाला है जिसके पर 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गाड़ी में सवार मुख्य आरोपी संजय जाटव सहित अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी लगने पर एसपी अरविंद सक्सेना एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे मृतक का पीएम कराने के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।