जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सामना करते हुए सतना के शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए है….
मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक जवान जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों का सामना करते हुए शहीद हो गया है। सुबह 4 बजे आंतकी हमले में जवाबी कार्रवाई के दौरान सतना जिले के मैहर विधानसभा के ग्राम नौगवां पोस्ट अमदरा निवासी सीआइएसएफ के एएसआई शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए। दरअसल सीआइएसएफ के दस्ते पर आंतकियों ने हमला कर दिया था। हमले में शंकर प्रसाद पटेल आंतकियों से सामना करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योक्षावर कर दिए है।पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पहले सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। इसमें 2 आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। सुंजवां में एनकाउंटर खत्म हो गया है। आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हमला उस समय हुआ जब जवान बस से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने बस पर ग्रेनेड से हमला किया है। 10-12 भारतीय सेना के जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि शंकर प्रसाद पटेल के ऊपर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका था। जिससे शंकर प्रसाद पटेल घटनास्थल पर ही शहीद हो गए है। सतना के लाल की जम्मू में शहीद होने की जानकारी लगते ही जहां बलिदानी के गांव में मातम फैल गया और उनके घर लोग पहुचने लगे है। वही अपने इस जांबाज जवान की शहादत से पूरा देश शोक में डूब गया है।