शुभम जैन भिंड ब्यूरो – लगातार रेत के अवैध उत्खनन के लिए मशहूर होते जा रहे भिंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते 60 से ज्यादा डंपर और ट्रैक्टर जप्त किए …
भिंड जिला चंबल क्वारी और सिंध नदी से घिरा हुआ है ऐसे में इन नदियों के किनारे कई रेत खदान है चल रही हैं लेकिन जिले में बारिश के चलते इन दिनों रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद इसके जिलेभर में रेत माफिया भी सक्रिय हैं और रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर और डंपर के जरिए इन नदियों से रेत का अवैध उत्खनन कर रेत को उत्तर प्रदेश भेजा जाता है जिसको लेकर पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट्स लगाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 दिन के अंदर रेत से भरे 60 से ज्यादा वाहन जप्त किए हैं ।
भिंड के अलग अलग चित्रों से लगातार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है और यह मुहिम आगे भी चालू रहेगी।
रुडोल्फ अल्वारेस, एसपी भिंड
बता दें कि भिंड में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन आम है यहां खनन माफिया बिना किसी डर के सक्रिय हैं और रोजाना सैंकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर के जरिए रेत को उत्तर प्रदेश भेजा जाता है कई बार तो पुलिस और माफियाओं के बीच गोलीबारी जैसी घटनाएं भी देखने को मिली है लेकिन पुलिस इन पर कुछ खास कार्रवाई नहीं करती है वही जब शिकायतों का दबाव बढ़ता है तो इस तरह की कुछ कार्यवाही कर मामले को कुछ समय के लिए शांत कर दिया जाता है ।