विनोद आर्य सागर ब्यूरो – सागर जिले की बीना की एक अदालत के आदेश के बाद पुलिस की कार्यवाही , दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित चार पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज करने पुलिस ने दिल्ली कमिश्नर को पत्र भेजा , सागर जिले के आधा दर्जन आप कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज आप पार्टी ने 2014 में किये थे प्रदर्शन , जिसमे तिरंगा का हुआ अपमान …
सागर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान के एक मामले में कोर्ट ने आप पार्टी के सागर जिले के आधादर्जन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामलादर्ज किये गए है । इसमे पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित चार के खिलाफ दिल्ली कमिश्नर को fir दर्ज करने संबंधी पत्र भेजा है । आप पार्टी द्वारा प्रदर्शन सन 2014 मे तिरंगा साथ लेकर चलने पर तिरंगा के अपमान का होता था । जिस पर 15 मार्च 2014 को बीना के अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ,आशुतोष , राज मोहन गांधी , साजिया इल्मी के अलावा सागर जिले के आधा दर्जन आप कार्यकर्ताओं गीता पटेल ,जगप्रीत बिहराना, चितिज जैन , मलखान चड़ार, सिसिर अग्रवाल अतुल मिश्रा के खिलाफ न्याय धीश आर के देवलिया की कोर्ट मे परिवाद किया था पेश किया था। जिस पर न्यायधीश आर के देवालिय ने 22 मार्च 20 14 को आदेश दिया था । पुलिस एफ आई आर दर्ज करे लेकिन पुलिस ने कारर्वाई नहीं की थी । इसके बाद 19.12.18 को बीना कोर्ट के न्यायधीश अभिलाष जैन ने पुलिस को आदेशित किया। पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने जिस पर पुलिस ने खुरई सागर दिल्ली में शून्य पर मामला दर्ज करके डायरी भेज दी हॆ । सागर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कमिशनर दिल्ली को पत्र लिखकर कोर्ट का आदेश पालन कराने की बात कही ।