आशीष रावत
अगर आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं और आपके लाखों रुपए फंस गए हैं तो मध्य प्रदेश की सायबर पुलिस आपकी मदद के लिए तैयार है. ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए लोगों को तत्काल मदद देने के लिए स्टॉप बैंकिंग फ्रॉड नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है.इस प्लेटफॉर्म के जरिए फ्रॉड ट्रांसक्शन के दस से 12 घंटे के अंदर जानकारी मिलने पर फ्रॉड की राशि को बचा लिया जाता है. पुलिस अब तक ऐसे लोगों को साढ़े 7 करोड़ रुपए वापस दिला चुकी है.
ऐसे मिलेगी ऑनलाइन फ्रॉड में मदद
-ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तत्काल या फिर 10 से 12 घंटे के अंदर सायबर पुलिस को जानकारी दें
-WWW.cyberfrauhelp.in वेबसाइट से मदद ली जा सकती है.
-फ्रॉड की जानकारी स्टॉप बैंकिंग फ्रॉड ग्रुप पर आने के बाद तत्काल ठगों के खातों में ट्रांसक्शन हुई राशि को ब्लॉक कर दिया जाता है.
-राशि ब्लॉक हो जाने से व्यक्ति ठगी का शिकार होने से बच जाता है.
-पिछले कुछ महीनों में सायबर पुलिस ने धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों को सात करोड़ 15 लाख रुपए उनके ई वॉलेट और क्रेडिट कार्ड खातों में वापस कराए.ऑनलाइन फ्रॉड अधिकांश गिफ्ट कार्ड बेचने वाली कंपनियों के प्लेटफॉर्म और ई वॉलेट पर हो रहा है.
-ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बनाए गए स्टॉप बैकिंग फ्रॉड ग्रुप को मध्यप्रदेश सायबर पुलिस संचालित करती है.
-सायबर पुलिस के पास आने वाली फ्रॉड की जानकारी को ग्रुप पर शेयर कर पीड़ितों की मदद की जा रही है.