अरूण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बेतुल कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाले पाढऱ चौकी जहाँ स्कूल आने जाने के दौरान छात्राओं को कमेंट्स करना , उन्हें अश्ल्लील इशारे करना चार मनचलो को महंगा पड़ा गया … 

बैतूल जिले में सड़क छाप मजनुओं से तंग छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने मनचलों की जमकर क्लास लगाई । छात्राओं की निशानदेही पर पुलिसे ने पहले उन्हें पकड़ा , घुटने टिकवाये,उठक बैठक लगवाई । इसके बाद चप्पलों से पिटाई तक करवा डाली । मनचलों से परेशान होकर छात्राओ ने पुलिस चौकी में मजनुओं की शिकायत की जिसके बाद पाढर चौकी प्रभारी एसआई कपिल सौराष्ट्रीय एवं टीम ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद चारों मनजुओं को पकड़कर चौकी लाया गया इस दौरान चारों मनजुओं को कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और घुटनाटेक होकर छात्राओं से माफी भी मांगी। भविष्य में कभी कमेंट्स नहीं करने का आश्वासन दिया तब पुलिस ने मजनुओ के परिजनों को बुलाकर उन्हें भी समझाईश दी। चारों के खिलाफ धारा 151 का मामला दर्ज किया है।