इंदौर तिंछाफाल में बड़ा हादसा टला
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर के तिंछाफाल घूमने गए युवक युवतियों की कार भारी बारिश की वजह से एक कार नाले में फस गई , ग्रामीणों ने कार के सीसे तोड़कर युवक युवतियों को बाहर निकाला …
इंदौर से सटे तिल्लोर खुर्द एवं तिंछाफॉल के तरफ से आ रही एक कार, भारी बारिश के कारण पानी के बहाव में आ गई । बहाव इतना तेज था कि कार बहकर बहुत आगे निकल गई । तभी ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई औऱ पानी वाले हिस्से में पहुंचकर कार में सवार दो युवक और दो युवतियों को बचाया हैं । कंपेल चौकी का मामला है जहां कार चालक को नहीं पता था कि आगे नाला है । इसके चलते वह काफी देर तक कोशिश करता रहा कि कार बाहर निकल जाए । ग्रामीण काफी देर तक कार चालक को आवाज देकर आगे नाला होने की जानकारी देते रहे। कांच बंद होने के कारण कार चालक को कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसके बाद ग्रामीण बहते पानी में ही कार सवार के पास पहुंचे और सभी को कार से बाहर आने को कहा । इसके बाद दोनों युवक खिड़की से और युवतियां पिछला गेट खोलकर बाहर निकली । बताया जा रहा है चारों तिंछाफॉल घूमने निकले थे । यदि समय रहते ग्रामीण मदद नहीं करते तो चारों कार सहित नाले में बह जाते ।