महान साहित्‍यकार व कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती है, इस अवसर पर आज नर्मदापुरम के माखन नगर में गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन कर किया है….
नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में राष्ट्रकवि पं.माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक भारतीय आत्मा थे दादा माखनलाल चतुर्वेदी, इस धरती की सुगंध को पूरी दुनिया में फैलाया दादा माखनलाल चतुर्वेदी ने। मैं इस माटी को प्रणाम करता हूं। बचपन से हम पुष्प की अभिलाषा पढ़ते आ रहे हैं, ये कविता ये गीत केवल मध्य प्रदेश में नहीं पूरे हिंदुस्तान की फिजाओं में गूंजा है और वीर व क्रांतिकारियों के प्रति एक आदर का भाव पैदा किया है।इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माखन नगर के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है।
CM के भाषण की प्रमुख बातें….
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी। सरकार इसके बदले प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाएगी। नर्मदापुरम के माखन नगर पहुंचे CM ने कहा- पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल आप देख रहे होंगे मध्यप्रदेश में जितने भी गुंडे-बदमाश हैं डरे हुए हैं। बेटियों की तरफ अगर गलत नजरों से देखा, तो फिर आप देखना, बुलडोजर चल रहा है। बदमाशों, गरीब का खून पीने वालों पर, बेटियों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों पर बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं…??? बुलडोजर चल रहा है। आप लोग रोज देख रहें हैं केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं हैं जेल गए, जमानत पर वापस आ गए। अरे! ऐसा तोड़ूंगा, जीने के लायक नहीं बचेंगे। हम आर्थिक कमर तोड़ देंगे न घर के रहेंगे, न घाट के। एक अपराध कर के भाग गया था बुलडोजर गया तो कहने लगा घर मत तोड़ो मैं, आ रहा हूं।
बेटी का जन्म हो, तो ढोल-नगाड़े बजाएं। उत्सव मनाएं। अब कन्या विवाह योजना में एक बेटी की शादी पर 55 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। 2 मई को मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश में 40 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी हो गई हैं।