आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया नगर के प्रतिष्ठित अशोक जैन के परिवार के सदस्य सागर जैन का चयन आईपीएस मे हुआ है । इस चयन के बाद उनके नगर में प्रथम आगमन होने पर क्षेत्र के नगर बासियों, मित्रों शुभचिंतकों द्वारा उनका भव्य स्वागत सत्कार जोर शोर से किया गया । आई पी एस चयन के बारे में सागर जैन ने बताया कि किसी भी मुकाम पर पहुँचने के लिए दृण निश्चय के साथ साथ मेहनत,लगन और अथक परिश्रम जरूरी है साथ ही अगर कहि कोई कठिनाई या परेशानी आती है तो उससे हताश नही होना चाहिए । इसके साथ ही उन्होने आगे बताते हुए कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे परिवार के साथ साथ मेरे साथी, मेरे सहयोगी इष्ट मित्रों का भी सहयोग रहा है उनके द्वारा समय-समय पर मुझे इस मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया गया जब उनसे पूछा गया की वर्तमान परिवेश में कहीं-कहीं नागरिकों की नजरों में पुलिस की नकारात्मक छवि नजर आई है उसमें सुधार के लिए आप कुछ कार्य करेंगे, उनके द्वारा कहा अभी तो में ट्रेनिग में रहूँगा जब भी ग्राउंड पर आऊँगा तो निश्चित ही इस दिशा में कार्य करूँगा साथ ही साथ कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुद्रण बनाने में पुलिस हमेशा सक्रिय रहती है, परंतु उन्हें ज्यादा हाईलाइट नहीं किया जाता परंतु यदि थोड़ा सा भी कहीं नेगेटिव कार्य होता है तो उसे हाइलाइट कर दिया जाता है, कहि न कही नागरिको का पुलिस और जनता आपस मे सहयोगी है जिनमे एक दूसरे के ऊपर विश्वास रहना जरूरी है । छात्रहित में छात्रों को इस विषय पर कही भी मेरी सहायता की जरूरत हो तो में हमेशा ततपर रहूँगा । जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि आप किस तर्ज पर कार्य करना पसंद करेंगे तो उन्होंने बताया कि मैं नायक फिल्म नायक जैसा कार्य करना पसंद करूंगा ।