मामाजी नरसिंहपुर की ममता की आत्मा आज भी भटक रही इन्साफ के लिए
अलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो – नरसिंहपुर की ममता की आत्मा आज भी भटक रही है इन्साफ के लिए , क्या ममता नेआत्महत्या की थी या उसका कत्ल हुआ था , आज भी ये सवाल बरकरार है , हैरत की बात तो ये है कि प्रदेश के मुख्य मंत्री जो अपने आपको मप्र की बेटियों के मामा कहते हैं वो भी इंसाफ नहीं दिला पाए इस बेटी को …
नरसिंहपुर एक सेलिब्रिटी शुशांत सिंह के लिए तो सब आवाज उठा रहे हैं आप क्या नरसिंहपुर की ममता को जानते हैं। शायद आप कहेंगे कौन ममता। तो चलिए आपको बताते हैं एक दर्द भरी दास्ताँ जहां आज भी ममता के पिता अपनी बेटी के इन्साफ के लिए भटक रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ममता के पिता ने अपनी बेटी के लिए आवाज नहीं उठाई ममता के पिता ने अपनी बेटी के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज जी से तक गुहार लगाई पर हुआ कुछ नहीं।
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की करेली की एक होनहार बच्ची ममता रेकवार जो एक NCC केडिड थी 100 से अधिक कांपटीशनो मे सर्टिफिकेट प्राप्त किए नर्स का काम करती थी । जिसकी शादी 26 दिनो बाद होना थी शादी के पहले ही इस बेटी की हत्या कर दी गई । आज से चार महीने पहले ममता की लाश पुलिस को मिलती है। ममता एक फांसी के फंदे पर झूलती पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या करार दिया । मृतक ममता के माता पिता को उस समय पुलिस ने डेड बॉडी भी नहीं देखनी दी। वही मामले में पुलिस की आत्महत्या की कहानी को परिजन एक सिरे से नकार रहे हैं। ममता के परिजनों ने अपनी बेटी की आत्महत्या करने की बात से इंकार किया है। ममता के पिता ने करेली पुलिस से घटना के बाद कई बार सम्पर्क किया पर पुलिस ने एक पिता को थाने से भगा दिया। मजबूर पिता ने अपनी बेटी के मामले में प्रदेश के ग्रह मंत्री से लेकर प्रदेश की बेटियों के मामा कहलाने वाले मुख्य मंत्री से तक इस मामले की जांच करने की गुहार लगाई पर किसी ने आज तक एक मजबूर पिता की आवाज नहीं सुनी।
ममता की मोत के समय की तस्वीरें बयान करती हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है …
फोटो देखकर साफ साफ दिखाई दे रहा है पींठ और मुंह पर चोट के निशान हैं पैर से भी खून बह रहा है डेडबॉडी घुटनो पर है एक पैर टूटा हुआ है पुलिस ने घटना स्थल पर मां बाप को भी जाने नहीं दिया लड़की की डेडबॉडी भी नहीं देखने दी मोबाइल फोन भी जप्त है लेकिन आजतक डीटेल्स नहीं निकलवाई गई पुलिस इस हत्या को आत्महत्या बता रही है पुलिस मृतक ममता के माता पिता को पुलिस अधिकारियों द्वारा गालियां देकर भगा दिया जाता है किसी प्रकार की आज चार माह बाद भी कोई जांच नहीं की जा रही है दर दर भटक रहे माता पिता टीआई से लेकर ग्रहमंत्री और मुख्यमंत्री तक सभी को प्रकरण की जांच के लिए आवेदन दे चुके हैं।