रामपुर के असा पास के सभी गांव के किसानो ने आज तसीलदार को रामपुर गेहू खरीदी केंद्र बना ने के लिए ज्ञापन दिया है …..
पिपरिया से लगे रामपुर गांव के किसानो ने आज  रामपुर में गेहू खरीदी केंद्र खोलने के लिए तेहसीलदार को  ज्ञापन दिया है। ये सभी किसान अपनी उपज पूर्व में रामपुर सोसाइटी  के अंतर्गत बेचते चले आ रहे थे।  पूर्व समिति की आर्थिक अनिमितताओं के चले समिति को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। जिसके चलते इन किसानो को अब लगभग 10 कि.मी. दूर मजबूरन उपज बेचने एवं परिवहन करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उपार्जन केन्द्र की अधिक दूरी होने के कारण उपज का परिवहन का भाडा ईंधन के दाम बढ़ने के कारण अधिक महंगा हो गया है और दूरी अधिक होने के कारण माल की ढुलाई में समय अधिक लग रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।  इस वर्ष रामपुर क्षेत्र में गेहूं का क्रय केंद्र नहीं खोले जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में खुले बाजार में औने-पौने दाम पर किसानों की अपनी उपज बेचनी पड़ सकती है।  आलीवाडा, कन्हवार, बकांज ,सिंगोडा , सिंगोडी,  टडा , रामपुर, बांसखेडा ,दहलवाडा,सहित अस-पास के गांव के किसानों  को लगभग  10 कि.मी. दूर  गेहूं खरीद केंद्र तक ले जाना पड़ रहा है। झेत्र  में लगभग दस हजार एकड भूमि में खेती की जाती है। जिसका कृषिविभाग के हिसाब से उपज का आंकलन लगभग 1.50 लाख क्विटल होता है। रामपुर को उपज खरीदी केन्द्र या उप केन्द्र के रुप में चालू कराने के लिए आज किसानो ने पिपरिया तसीलदार को ज्ञापन दिया है।