जबलपुर में व्यापारी ने ग्राहक को उतारा मौत के घाट

विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर के मदनमहल में आज एक मार्केट में उस समय सनसनी फेल गई जब एक व्यापारी ने ग्राहक को चाक़ू मारे …

जबलपुर के मदन महल छेत्र में आज एक दुकानदार ने ग्राहक को चाकुओं से गोद दिया । बताया जा रहा है कि गुलौआ चौक की एक हार्डवेयर दूकान पर चुंगी चौकी निवासी विष्णु उर्फ छोटेलाल विश्वकर्मा कोई सामान लेने पहुंचा था । हार्डवेयर दूकान से जब सामान की अदलाबदली करने पर पहुंचा तो किसी बात पर दूकान संचालक बाप बेटे से बहस हो गई । बहसबाजी में दूकानदार ने चाक़ू से विष्णु पर हमला कर घायल कर दिया । ये देख चौंक पर अफरा तफरी मच गई । स्थानीय लोगो की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विष्णु को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जहा उसकी मौत हो गई । वही मदनमहल पुलिस ने मामला दर्ज दूकान संचालक पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया ।