[rev_slider alias=”home-adv”]

आलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो – नरसिंहपुर शासकीय जिला अस्पताल से लाखों की दवाइयां गोल होने का मामला सामने आते ही शासकीय जिला अस्पताल में दवाइयों के स्टोर रुम को जिला पंचायत सी ई ओ ने सील किया …
नरसिंहपुर गरीबों को बटने आई दवाइयां गरीब तक नहीं पहुंची उसके पहले ही अस्पताल से गायब हो गई । जब शासकीय योजनाओं को अधिकारी कर्मचारी ही पलीता लगाने में लगे हो तो किस तरह प्रदेश में गरीबों को बेहतर इलाज मिल पायेगा । प्रदेश सरकार लाख दावे करे पर आज गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ बदस्तूर जारी है ।गरीब की जान पर बन आये इससे सरकारी अस्पताल के स्टाफ को कोई लेना देना नहीं उन्हें तो बस अपनी जेबें भरने से फुरसत नहीं । ऐसा ही एक मामला नरसिंगपुर में देखने को मिलता हैं जंहा गरीबों को मुफ्त में दी जाने वाली जीवन रक्छक दवाइयां तक गोल हो गई और वो भी कुछ नहीं लाखों की ।
जिला चिकित्सालय के दवाइयों के स्टोर रूम से 7 से 8 लाख रुपए की कीमत की दवाइयां गोल होने के चलते जिला पंचायत सीईओ आर पी अहिरवार ,एसडीएम की टीम ने आज देर शाम सील कर दिया । जिला पंचायत सीईओ आर पी अहिरवार ने बताया कि 2 दिन पहले दवाइयां गोल होने की एक शिकायत कलेक्टर को मिली थी जिसकी जाँच के दौरान आज गड़बड़ी की आशंका के चलते हमने स्टोर रुम को सील किया है । मामले की जाँच की जा रही है दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा ।

[rev_slider alias=”home-adv”]