नीलेन्द्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है । परीक्षा शामिल होंगे 19 लाख स्टूडेंट्स …
भोपाल 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में प्रारंभ होंगी । कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक संपन्न होंगी । मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने गुरुवार को दसवीं-बारहवीं परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है । यह पहली बार है जब परीक्षाएं मार्च में शुरू होकर मार्च में ही संपन्न हो जाएंगी । इस बार हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल की सालाना परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे । इनमें लगभग 4 लाख छात्र प्राइवेट होंगे । जबकि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के एनसीईआरटी के विषयों के पेपर इस साल भी 80 अंकों के होंगे । इसके अलावा विद्यार्थियों को 20 अंक प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के लिए मिलेंगे । परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। छात्रों को सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। टाइम टेबल के बारे में पूरी जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है ।