आशीष रावत….चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान किया चुनाव आयोग दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी….

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है । मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं । इनमें से मध्य प्रदेश की बात करें, तो इस राज्य में एक ही चरण में मतदान होगा ।

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा और 03 दिसंबर 2023 को वोटों की गिनती की जाएगी।

मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं । एक सीट और है, जिस पर किसी को मनोनीत करने का अधिकार राज्यपाल के पास होता है । मौजूदा वक्त में प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी के 128, कांग्रेस के 98, बसपा के एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं । यहां बीजेपी की सरकार है । और शिवराज सिंह चौहान सूबे के मुख्यमंत्री हैं । यहां पिछला चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था और मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है ।

जनता करेगी सत्ता का फैसला….
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है । अब वोटिंग के रोज प्रदेश के 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता ये फैसला करेंगे की प्रदेश में अगले 5 साल सत्ता में कौन रहेगा । लोकसभा चुनाव से पहले ये लिटमस टेस्ट की तरह है । ऐसे में बीजेपी सत्ता बचाने और कांग्रेस सीट पर वापसी के लिए प्रयास करेगी । 5 राज्यों में काफी महत्यपूर्ण स्टेट है । इसके चुनाव और परिणाम पर पूरे देश की नजरे बनी हुई है । पांच राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल है । इसके रिजल्ट से ही पार्टियों 2024 के लिए अपना प्लान बनाएंगी । इससे पहले विधानसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान हो गया है। इसी के साथ सभी दल अपनी चुनावी तैयारियों को और विस्तार देने में लग गए हैं ।

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान…..

मप्र में 17 नवंबर को मतदान।

राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान।

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान।

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान।

मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान।

मतगणना एवं परिणाम 3 दिसंबर 2023