आशीष रावत….नर्मदापुरम – इटारसी विधानसभा सीट पर दो सगे भाई चुनाव मैदान में आमने-सामने….
मप्र में पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है । विधानसभा चुनाव में नर्मदापुरम सीट पर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेगा । यहां आमने-सामने दो सगे भाई चुनाव लड़ेंगे । सीतासरन शर्मा को पिछली दफा अपने राजनीतिक गुरु सरताज सिंह से उन्हें चुनाव लड़ना पड़ गया था ।
सीतासरन शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं । वे पांच बार विधायक रह चुके हैं । जबकि गिरजा शंकर शर्मा साल 2003 और 2008 में विधायक रह चुके हैं । वे हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे ।
33 सालों से नर्मदापुरम सीट पर शर्मा परिवार का राज
नर्मदापुरम में शर्मा परिवार पिछले 33 सालों से क्षेत्र की नुमाइंदगी कर रहा है। पहले डा. सीतासरन शर्मा विधायक रहे। 2003, 2008 में गिरिजाशंकर शर्मा भाजपा से दो बार विधायक बने । 2013 में भाजपा ने गिरिजाशंकर शर्मा की टिकट काटकर उनके भाई डा. सीतासरन शर्मा को मौका दिया । 2013, 2018 में डा. सीतासरन शर्मा चुनाव जीते । साल 2023 में डा. सीताशरण शर्मा भाजपा के प्रत्याशी है ।
हम भाजपा की विचारधारा लेकर काम कर रहे हैं, यह लोकतंत्र है, मेरे भाई के अपने विचार हैं, मेरे विचार भाजपा के हैं। टिकट मिला है तो चुनाव लड़ेंगे ।
डा. सीताशरण शर्मा