एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मांडू में किया पत्रकार सम्मेलन का आयोजन
जिलेभर के 50 पत्रकार हुए सम्मानित, गंधवानी विधायक सिंघार ने सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए नकद देने की घोषणा की
धार जिले के मांडू में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा जिला पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 500 से अधिक जिले के पत्रकार साथी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 नरसिंहदास जी महाराज, अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड प्रभारी गंधवानी विधायक उमंग सिंघार, कुक्षी विधायक सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा अतिथि के तौर पर मंच पर मौजूद थे। पत्रकार सम्मेलन में धार जिले में पहली बार 50 पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप पत्रकार साथियों को शाल, श्रीफल व स्मृति चिह्न अच्छे समाचारों के प्रकाशन के लिए दिया गया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंघार ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकारों के समक्ष पत्रकारिता करते समय कई चुनौतियां सामने रहती है। इन चुनौतियों का सामना करके ग्रामीण अंचल के पत्रकार निष्पक्ष और निर्भिक पत्रकारिता करते हैं। मैं ऐसे जाबांज पत्रकार साथियों को इस मंच के माध्यम से सलाम करता हूं। शासन, प्रशासन और जनता के बीच के कड़ी पत्रकार होते हैं। जिन सरकारों, सत्ता और प्रशासन में मिडिया और पत्रकार जगत स्वतंत्र होता है वहां पर सुशासन रहता है। इस अवसर पर श्री सिंघार ने कहा कि मप्र वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के साथी एक कमेटी बना लें और साल में एक बार वह कमेटी निर्णय करें कि किस पत्रकार साथी ने सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता की है। उसका एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सम्मान करें। उस पत्रकार साथी को मैं 1 लाख रुपए की नकद राशि व शिल्ड प्रतिवर्ष देकर देकर सम्मानित करूंगा।
पत्रकार समाज का आईना होते हैं
कुक्षी विधायक सुरेन्द्रसिंह बघेल ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। पत्रकारों की सजग प्रणाली की वजह से जनप्रतिनिधि, प्रशासन को जनता के बीच अच्छे काम करना पड़ते हैं। सामाजिक गतिविधियां, प्रशासनिक गतिविधियों और जनप्रतिनिधियों के कार्यों की गतिविधियों को निष्पक्षता से प्रकाशित कर पत्रकार समाज के सामने रखते हैं। पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण कार्य होता है।
पत्रकारों का भाव समाज कल्याण का होता है
इस अवसर पर महामंडलेश्वर नरसिंह दासजी ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था व प्रशासनिक व्यवस्था में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिस तरह एक संत महात्मा अपने उद्बोधन से समाज को दिशा देता है। उसी तरह एक पत्रकार अपनी कलम से समाज में हो रही गतिविधियों को प्रकाशित कर समाज को एक दिशा देता है। पत्रकारिता सच्चे मनोभाव से की जाए तो पत्रकारों का भाव समाज कल्याण का होता है। कार्यक्रम को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष श्री शारदा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां पर बड़ी संख्या में जो पत्रकार एकत्रित हुए हैं। निश्चित रूप से आज हम एकत्रित होकर एक संकल्प लें कि समाज, प्रशासन व सत्ता में निष्पक्ष पत्रकारिता करके आने वाली पीढ़ी को हम एक अच्छा संदेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां जहां पत्रकार सजग रहते हैं वहां का शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि मुस्तैदी से जनता के हित में काम करते हैं। धार जिले के पत्रकारों को यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो हमारा संगठन उसकी हर मदद करने के लिए तैयार रहेगा।
एक साथ हुआ जिले के 50 पत्रकारों का सम्मान
कार्यक्रम में स्वागत भाषण संभागीय अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी ने देते हुए कहा कि पत्रकारों के हर हित की लड़ाई में मैं पत्रकारों के साथ खड़ा हूं। ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता करना चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन हम पत्रकार साथी उस चुनौती को स्वीकार करते हुए पत्रकारिता का काम करते हैं। इस कार्यक्रम में धार जिले के 50 पत्रकार साथियों का सम्मान किया जिसमें सुभाष जैन धार, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी धार, चयन राठौर,श्रीमती पुष्पा शर्मा, अमित वर्मा धार, संजय वाजपेयी चुन्नू, गोपाल गर्ग सरदारपुर, गोपाल माहेश्वरी डही, शैलेन्द्र लड्ढा सुसारी, सुनील तिवारी मांडू, प्रकाश गंगवाल नालछा, श्याम मेहरवाल, सुधीर पांडे, पुष्पेंद्र पांडे, देवेन्द्र शर्मा, विक्रम डाबी गंधवानी,ओम गुप्ता सिंघाना, पुरुषोत्तम शर्मा बदनावर, रमेश रजक राजोद, संजय सोनी, जितेन्द्र चौहान खलघाट, श्रीराम सेन धामनोद, अनिल तोमर, वाहिद मंसूरी मनावर, घनश्याम पाटीदार निसरपुर, राजेन्द्र श्रीमाली उमरबन, बाकानेर सैय्यद अखलाक, बाग से रोहित झंवर, टांडा से पप्पू शर्मा, रामकरण पटेल दसई सहित अन्य पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदेश सचिव सोमनाथ तिवारी, प्रदेश युवा इकाई अध्यक्ष पंडित संजय कुमार मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी, कार्यवाहक अध्यक्ष लोकेश ब्राईट, जिला महासचिव चयन राठौर, धर्मेन्द्र राठौर ने भेंट किए। संचालन सुश्री राधा सोनी ने किया। आभार कार्यवाहक अध्यक्ष लोकेश ब्राईट ने माना।