अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो….नागद्वारी मेले में सभी व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं एसपी ने पचमढ़ी में ली अधिकारियों की बैठक…..

नर्मदापुरम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में नागद्वारी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष मिला 12 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही मेले से जुड़े मंडलों को 7 अगस्त से मेला स्थल पर सामग्री ले जाने की अनुमति रहेगी। मेले के बेहतर आयोजन के संबंध में शनिवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने संजय गांधी संस्थान पचमढ़ी में अधिकारियों की बैठक ली। क्षेत्र संचालक सतपुडा टाइगर रिजर्व एल कृष्णमूर्ति, जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत बैठक में उपस्थित रहें।

बैठक में मेला अवधि के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क, बिजली, पेयजल , चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर श्री\ ने निर्देशित किया कि पचमढ़ी आने जाने वाले मार्ग और मेला पहुंच मार्ग पर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम का अमला तैनात रहे। मार्ग क्षतिग्रस्त या लैंडस्लाइड होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत की जाएं। पचमढ़ी में निर्धारित चार प्रमुख स्थानों पर क्रेन की व्यवस्था भी रखें। उन्होंने ट्रैफिक और पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।

पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने कहा कि पचमढ़ी आने वाले बस वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा परमिट जारी किया जाए। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा बेहतर ढंग से समन्वय कर ट्राफिक प्रबंधन किया जाए। प्रत्येक बस की मार्किंग करें। जाम की स्थिति निर्मित ना हो या सुनिश्चित करें। पार्किंग के लिए मेला समिति द्वारा एकजाई टेंडर जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि बसों की चेकिंग के लिए मटकुली और पगारा में व्यवस्थित चेकपोस्ट बनाया जाए। जहां सुरक्षा के सभी मानकों पर बसों की चेकिंग हो।

इसके अलावा कलेक्टर ने मेला अवधि के दौरान बिजली आपूर्ति और निर्धारित प्रमुख स्थानों पर लाइटिंग की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को नागद्वारी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की चिकित्सा सहायता के लिए मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला मार्ग में निर्धारित स्थानों पर मेडिकल टीम के कैंप लगाएं जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि मेले के दौरान साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि पचमढ़ी में कंट्रोल रूम का भी संचालन करे जो राऊंड द क्लॉक सक्रिय रहें। आबकारी विभाग को अवैध शराब के विरुद्ध भी निरंतर कार्यवाही करने के दिए। इसके पश्चात कलेक्टर एवं एसपी ने मेला समिति के सदस्यों और 66 मंडलों से भी मेले के स्वरूप के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

बैठक में एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी, एसडीओपी पिपरिया अजय वाघमारे, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी एवं मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।