के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो –
ग्वालियर मप्र विधान सभा में चबल से मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी डेमेज कंट्रोल में लग गई है , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चंबल में डेमेज कंट्रोल की कमान संभाल ली है , श्री तोमर चंबल की अलग अलग विधान सभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को देने जुट गए हैं …
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अब उन सीटों पर फोकस कर रही है जहां उसे करारी शिकस्त मिली है । इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल संभाग में एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमान संभाल ली है । तोमर ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी डमैज कंट्रोल को संभालने की कवायद अपनी ही लोकसभा सीट से की है। जिसमें तोमर ने सबसे पहले दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को चुना है । जहां बीजेपी के मंत्री और तीन बार के विधायक नारायण सिंह कुशवाहां को कांग्रेस के युवा चेहरे ने हार दिया था ।
नरेंद्र सिंह तोमर ने दक्षिण विधानसभा के सभी नेताओं से लेकर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली है । बैठक में फोकस लोकसभा चुनाव में कैसे बीजेपी के डैमेज को खत्म करने पर रहा । साथ ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी की चंबल अंचल का हार के कारणों में एससीएसटी बिल और सवर्ण आंदोलन था । ऐसे में हाल ही में जो 10 फीसदी सवर्णों को आरक्षण दिया है, उसे कैसे वोटर्स के पास लेकर पहुंचाया जाएं…. ये भी टिप्स नरेंद्र सिंह तोमर कार्यकर्ताओं को देने की कवायद में लगे हुए है ।
हम लोकसभा में कैसे और बेहतर करें इसको लेकर अलग अलग विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं । लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए चंबल संभाग की सभी विधान सभाओं में जाऊंगा कार्यकर्ताओं से मिल कर जीत के लिए जरूरी रणनीति बांयेंगे ।
नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री