प्रवीण दुबे खंडवा ब्यूरो…..राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता और पर्यटन निगम उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया….
प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका लगा है । मांधाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस्तीफे से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है । माना जा रहा है कि तोमर जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं । हालांकि, अब तक उनके इस्तीफा देने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है । तोमर के राज्य मंत्री का भी दर्जा प्राप्त है । नरेंद्रसिंह तोमर के पार्टी से इस्तीफे वाले निर्णय को सियासी गलियारों में आपसी गुटबाजी के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है ।
22 साल का राजनीतिक सफर…
नरेंद्र सिंह तोमार खंडवा जिले की मांधाता क्षेत्र से दिग्गज भाजपा नेता है। वह जनसंघ के समय से सक्रिय हैं और साल 1985 से लेकर अबतक पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं । 2003 और 2018 विधानसभा चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ चुके हैं । उन्होंने खंडवा कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी बैंक और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के अलावा एनएचडीसी के डॉयरेक्टर पद की जिम्मेदारी भी संभाली है। वे भाजपा के कई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।
पार्टी ने बहुत दिया अब आराम चाहता हूं….
वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छात्र जीवन से लेकर अभी तक पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम किया। पार्टी ने भी मुझे बहुत दिया। जिले से लेकर प्रदेश तक विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी। विधानसभा चुनाव में मौका दिया। पार्टी से मुझे कोई शिकायत नहीं है। अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है। अब आराम करना चाहता हूं।