राम मंदिर में नर्मदा का जल और मिटटी होगी उपयोग
संजय दुबे – होशंगाबादअयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में माँ नर्मदा का पवित्र जल और नर्मदा की माटी भी शामिल की जाएगी । मंगलवार को होशंगाबाद के युवाओं ने कोरोना काल के कारण स्वयं अयोध्या न जाकर मां नर्मदा के जल को शीशी में भरकर ओर एक थैली में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर नर्मदापुरम युवा मंडल के सभी सदस्यों ने राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए नर्मदा का जल ओर नर्मदा की माटी ली और कोरियर के जरिए अयोध्या भेजी। नर्मदापुरम युवा मंडल के अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि देश की विभिन्न पवित्र नदियों का जल व माटी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए पहुंच रही है। हमारी जीवन रेखा माँ नर्मदा का भी कुछ अंश मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में लगे इसलिए युवाओं ने विवेकानंद घाट पर माँ नर्मदा का पूजन पाठ कर मां नर्मदा का जल भरकर व मां नर्मदा की माटी अयोध्या भेजी ।