आलोक सिंह नरसिंगपुर ब्यूरो – नरसिंगपुर में लोकसभा चुनाव के पहले एक अवैध हथियारों का तस्कर पुलिस के हाथ लगा है बताया जा रहा है की आरोपी कई सालोँ से अवैध रूप से हथियार लाकर नरसिंगपुर जिले में बेंचता था जिसके पास से पुलिस को 4 माऊजर मिली हैं …
नरसिंगपुर लोकसभा चुनाव 2019 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह के निर्देश में अति पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी की मॉनिटरिंग में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना गोटेगांव छेत्र में मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि बायपास गोटेगांव झोतेश्वर रोड पर जीवन सिंह पिता सरदार सिंह जुनेजा सिकली घर उम्र 42 साल निवासी ग्राम गरी थाना विष्टाना जिला खरगोन अपने पास अवैध रूप से देशी पिस्टल विक्री के आशय से घूम रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अति पुलिस अधीक्षक एवं sdop गोटेगांव ps बालरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शर्मा आरक्षक संजय मिश्रा अनुराग पटेल राजेन्द्र पटेल एवं आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे की टीम का गठन कर आरोपी को गिरिफ्तार करने के निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु घेरावन्दी की गई जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी के कब्जे से चार देशी पिस्टल बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना गोटेगांव में अपराध क्र 153/2019 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया । [rev_slider alias=”home-adv”]