ग्वालियर कोरोना महामारी की चिंता न कांग्रेस को न भाजपा को
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर शहर में आज भाजपा और कांग्रेस आमने सामने रही , एक ओर जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज प्रदेशाध्यक्छ बी डी शर्मा नरेंद्र सिंह तोमर जयभान सिंह पवैया तो दूसरी और शहर भर में कांग्रेस ने हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन कर भाजपा को घेरा , राजनीति के अखाड़े बने ग्वालियर में आज कोविड 19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती रही , ग्वालियर-चंबल संभाग में सदस्यता अभियान के तहत ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है …
ग्वालियर में आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयभान सिंह पवैया ने पहली बार मंच पर एक साथ आये। इस दौरान उनके साथ प्रभात झा भी मौजूद रहे । इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे। यह कार्यक्रम ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में हुआ ।
सिंधिया ने कहा कि 15 महीने में तत्कालीन कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने सिवाय भ्रष्टाचार के कुछ नहीं किया है। भाजपा की सदस्यता कार्यक्रम में विलंब हुआ, लेकिन आज गणेश चतुर्थी है, तो शुभ काम हो रहा है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की नदी थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना में लोगों की जान बचाने के लिए लॉकडाउन लगाया था , लेकिन कमलनाथ ने मोदी जी से 15 महीने पहले ही वल्लभ भवन में जनता के लिए लॉकडाउन लगा दिया था। वल्लभ भवन में जनता नहीं आ सकती थी, उद्योगपति और व्यापारी आ सकते थे। इस दौरान सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्होंने चंबल के विकास के लिए योगदान दिया है। चम्बल प्रोग्रेस-वे हो या फिर विधानसभाओं के विकास के लिए राशि देना हो यह भी मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के कारण संभव हो पाया है।
कांग्रेसी दुपट्टा बना चर्चा का विषय …
भाजपा के सदस्यता अभियान के मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का दुपट्टा डाले दिखाई देने पर चर्चाएं चलने लगी। बाकी नेता मंच पर भाजपा का दुपट्टा डाले हुए थे ।
सिंधिया-विरोध में काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता ….
सदस्यता ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में जमकर हंगामा किया। काले कपड़े, काली पट्टियां और काले झंडे लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनके हाथों में सिंधिया विरोध वाले पोस्टर भी थे। कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़पें भी हुईं और हिरासत में ले लिया गए । कांग्रेस बीजेपी के इस सदस्यता अभियान का विरोध कर रही है। पार्टी का कहना है कि कोरोना काल में यह अभियान लोगों की जान को खतरे में डाल सकता है। विरोध के चलते तीन दिनों तक कांग्रेस ने धरना देने की घोषणा की है। आज सुबह पहले दिन गांधी प्रतिमा के नीचे फूलबाग पार्क में धरना देने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रास्ते में बैरिकेड लगाकर रोक लिया।