आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया रेलवे स्टेशन पर आज सुबह नवजात शिशु को रोता बिलखता देख यात्रीयों ने पुलिस को सुचना दी …
पिपरिया रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म दो सुबह करीब चार बजे नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुन यात्रियों में हड़कंप मच गया। नवजात बच्चे की रोने की आवाज एक वोटिंग चेयर के पास पड़े लाल कपड़े से आ रही थी। यात्रियों ने कपड़े को खोलकर देखा तो नवजात रो रहा था। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इसकी सुचना जी आर पी को दी। जीआरपी आरक्षक शुभम कराडे,और एक यात्री चेतो बाई बच्चे को कपड़े से निकाल कर शासकीय चिकत्सालय भेजा। जहां नवजात बच्चे का उपचार जारी है। वहीं शासकीय चिकत्सालय के बी एम ओ डा ए के अग्रवाल ने बताया बच्चा स्वस्थ्य है। जी आर पी पिपरिया अब रेलवे स्टेशन पर लगे सी सी टी व्ही कैमरों की मदद परिजन की तलाश कर रहे हैं। नवजात को गोद लेने चिकत्सालय में कुछ परिवार भी पहुंचे हैं ।