सागर अस्पताल परिसर में नवजात का छतविछत शव मिला

विनोद आर्य सागर ब्यूरो – सागर जिले में एक नवजात बच्ची का शव अस्पताल परिसर में मिलने से सनसनी मच गई , नवजात का शव छतविछत हालत में मिला …

सागर जिला अस्पताल में उस समय हड़कम मचा गया जब एक नवजात बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में अस्पताल परिसर में मिला । शव की पुष्टि नवजात बच्ची के रूप में हुई है । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है । लेकिन बच्ची की इस हालत का जिम्मेदार कौन है यह जांच का विषय है । अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक शव अस्पताल के वैक्सीन स्टोर के सामने से बरामद हुआ है । जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड से मृत बच्चों की जानकारी ली जा रही है । पुलिस का कहना है इस तरह से नवजात को फेंकना कानूनन अपराध है । मामले की पुष्टि होते ही संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी ।