ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो – छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना रेंजर डीएस भलावी को गुरूवार की सुबह लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है …
छिंदवाड़ा के पांढुर्ना रेंजर डीएस भलावी को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है । रेंजर डीएस भलावी ने पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम घोघरी साहनी के रहने वाले फर्नीचर व्यवसायी दत्तु शामराव अवझेकर को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। रेंजर डीएस भलावी के बार-बार प्रताडि़त किए जाने से फर्नीचर व्यवसायी परेशान होकर और 50 हजार रूपए देने के लिए राजी हो गया था। जिसके बाद रेंजर ने पीडि़त को पांढुर्ना वन विभागीय कार्यालय स्थित अपने सरकारी आवास में रकम लेकर बुलाया था । जैसे ही पीडि़त 50 हजार रूपए लेकर रेंजर के पास पहुंचा तभी साधारण कपड़ों में पहुंची लोकायुक्त की टीम ने रेंजर को रंगेहाथ पकड़ लिया । इस दौरान टीम ने रेंजर के हाथ धुलवाए और कागजी कार्रवाई पूरी कीं।
लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि ग्राम राजना में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले दत्तु अवझेकर ने शिकायत प्रस्तुत करते हुए बताया था कि रेंजर डीएस भलावी एक सप्ताह से उन्हें परेशान कर रहे है। सागौन रखने का झूठा प्रकरण बनाकर कार्रवाई करने की धमकी देते हुए दुकान की सामग्री जब्त करने की धमकी दे रहे है और एक लाख रूपए की मांग कर रहे है। शिकायत के आधार पर गुरूवार की सुबह पांढुर्ना पहुंचकर रेंजर को ट्रेस किया गया। पीडि़त का रंग लगे नोट लेकर रेंजर के पास पहुंचाया गया। जैसे ही रेंजर ने रूपए लिए उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया ।
आरोपी रेंजर डीएस भलावी के खिलाफ 7 क 13(1) भ्रष्टाचार अधिनियम दंड संहिता संशोधन-2018 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम में डीएसपी दिलीप झरवड़े सहित टीआई घनश्याम मर्सकोले, आस्कर किडो, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, जुबेद खान, विजय बिष्ठ शामिल रहे। लोकायुक्त टीम की कार्रवाई से वन विभाग सहित अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा रहा ।