निसर्ग ने मप्र में भी मचाई तबाही
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – चक्रवाती तूफ़ान निसर्ग का असर मप्र में भी देखने को मिला , प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है , प्रदेश के कई खरीदी केंद्रों में खुले में रखे अनाज भी बारिश में भीग गया , व्ही प्रदेश के कृषि मंत्री ने नुक्सान को कम करने की बात कही है …
भोपाल चक्रवाती तूफ़ान निसर्ग को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जिसका आज गुरुवार को असर देखने को मिल रहा है। निसर्ग तूफान की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के रायसेन ,सतना , इंदौर , सागर , हटा , दमोह , विदिशा , हरदा ,होशंगाबाद , सीहोर , देवास में बारिश से काफी नुक्सान हुआ है। भारी बारिश से जहां एक तरफ आम जनजीवन प्रभावित हुआ तो वही उपार्जन केंद्रों में रखा हजारों मेट्रिक टन अनाज भीग गया। निसर्ग का असर प्रदेश में अभी दो दिन रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है । वहीं राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रही हैं। खुले में रखे गेंहू को सुरक्छित रखने के इंतजाम किये जा रहे हैं। नुकसान कम से कम हो इस का ध्यान रखा जा रहा है।